गोपालगंज : आउटसोर्सिंग पर कार्य कराने के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के खिलाफ नगर परिषद के दैनिक मजदूरी पर कार्य करने वाले सफाई कर्मी की हड़ताल लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। जिससे शहर की साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है। शहर के सड़कों तथा गली मोहल्लों में कूड़ा-कचरा के ढेर लगने लगा है। इस बीच सफाई कर्मियों ने शहर में विरोध मार्च निकालते हुए मिज स्टेडियम में धरना दिया। इस दौरान यह ऐलान किया गया कि जब तक सरकार आउटसोर्सिंग से कार्य कराने का आदेश वापस नहीं लेती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
असहाय मरीजों की देखभाल करेगी डॉक्टरों की कमेटी यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव ने पत्र भेज कर सफाई कर्मियों को एक फरवरी से आउटसोर्सिंग पर कार्य करने का आदेश दिया है। इस आदेश के विरोध में शनिवार को नगर परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए। सफाई कर्मियों की हड़ताल लगातार तीसरे तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। इस बीच सफाई कर्मियों ने शहर में विरोध मार्च निकाला। नगर परिषद कार्यालय परिसर से निकला विरोध मार्च अंबेडकर चौक, पोस्टऑफिस चौक होते हुए मिज स्टेडियम पहुंचा। जहां सफाई कर्मी धरना पर बैठ गए। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने यह ऐलान किया कि जब तब आउटसोर्सिंग पर कार्य करने का आदेश वापस नहीं लिया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। इधर सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहर की साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है। सड़कों पर झाडू नहीं लगने तथा कूड़ा नहीं उठाए जाने से सड़कों के किनारे तथा गली मोहल्लों में कूड़ा कचरा का ढेर लगने लगा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि हडृताली सफाई कर्मियों से वार्ता कर उन्हें काम पर हड़ताल समाप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शहर की साफ सफाई के लिए वैकल्पिक योजना भी तैयार की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस