अंचल कार्यालय का हाल बेहाल हो गया है। राज्य सरकार ने राजस्व वसूली के लिए शिविर लगाकर व गांव-गांव घूमकर वसूली का निर्देश दिया है। वहीं कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते आम आदमी परेशान हो जाता है। सोमवार की सुबह पारिवारिक सूची पर रिपोर्ट करवाने आए ग्रामीणों से चिताखाल पंचायत के राजस्व कर्मचारी ने बताया कि रिपोर्ट बनवाने में सालोंभर का समय लग जाता है। अभी अगस्त महीने के आवेदन मेरे यहां जमा हैं। आवेदक के आने के बाद ही रिपोर्ट बनाया जाता है। अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बारह पंचायतों में मात्र तीन ही राजस्व कर्मचारी नियुक्त हैं। राजस्व कर्मचारीयों में चिताखाल, बीसवार व बेलौर पंचायत के राजस्व कर्मचारी विजय कुमार मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर धनौती बाजार में कार्यालय बनाये हैं। हालांकि जतौर बाजार के पास और बीसवार पंचायत में दोनों स्थानों पर पंचायत सरकार भवन और पंचायत भवन भी बना है। लेकिन कर्मचारी निजी कमरा लेकर उसी में कार्यालय चला रहे हैं। इस संबंध में सीओ राकेश कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
#img#