शहर से सटे सुरापुर में राज्यपाल फागु चौहान 13 फरवरी को आयेंगे। पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद उनका काफिला बबुनिया मोड़ व लक्ष्मीपुर के रास्ते सुरापुर पहुंचेगा। कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल जल जीवन हरियाली के तहत पौधरोपण करेंगे। नव्या हॉस्पिटल के लिये भूमि पूजन, मुफ्त चिकित्सा शिविर व महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार मौजूद रहेंगे। राज्यपाल का अभिनंदन जिला नोनिया संघ द्वारा किया जायेगा। राज्यपाल के आगमन को ले आयोजन समिति की बैठक सोमवार को सुरापुर में हुई। नव्या हॉस्पिटल के निदेशक विश्वकर्मा चौहान ने बताया कि सीवान-सिसवन पथ पर निर्माण स्थल सुरापुर आधा किमी दक्षिण स्थित है। यह स्थल रेलवे जंक्शन से करीब है। यहां हॉस्पिटल बनने से सीवान शहर, सिसवन, रघुनाथपुर व हसनपुरा प्रखंड के लोगों को सहुलियत होगी। मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, प्रो. अभिमन्यु सिंह, नंद प्रसाद चौहान, नोनिया संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान, सरोज सिंह राणा, शिक्षक रामजी सिंह, बालेश्वर चौहान, मुखिया संदेश महतो, प्रभुनाथ महतो, श्रीराम चौहान, संजय चौहान व रामपुकार चौहान थे। इधर, राज्यपाल के आगमन को ले मंचीय व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर मंच तक पहुंचने के लिये सतह, सड़क व सीढ़ी की व्यवस्था करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है।
#img#