एक सप्ताह में शत प्रतिशत उपलब्धि करें हासिल : डीडीसी

बेगूसराय। जिले के आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायकों की बैठक सोमवार को डीआरडीए सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता डीडीसी रिची पांडेय ने की। बैठक में डीडीसी ने बारी-बारी से सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिले के 66 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के शत प्रतिशत लाभुकों को आवास निर्माण की स्वीकृति नहीं दिए जाने की बात सामने आई। इसको ले डीडीसी ने नाराजगी जताई तथा ऐसे सभी आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायकों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत लाभुकों को योजना की स्वीकृति देने का निर्देश दिया। कहा, शत प्रतिशत स्वीकृति नहीं देने वाले आवास सहायकों का अनुबंध रद किया जाएगा। बैठक में कुछ आवास सहायकों द्वारा लाभुक के पास खुद की जमीन नहीं होने के सवाल पर डीडीसी ने कहा कि सरकार द्वारा आवास निर्माण के लिए जमीन खरीदने की योजना के तहत ऐसे लाभुकों को साठ हजार रुपये उपलब्ध कराकर जमीन खरीदने का प्रावधान है। उन्होंने इस योजना का लाभ भूमिविहीन लाभुकों को देने के निर्देश दिए। डीडीसी ने साफ कहा कि जो लाभुक योजना का लाभ लेने की पात्रता रखते हैं, उनके आवास निर्माण की तुरंत स्वीकृति दी जाए और जो पात्रता नहीं रखते हैं, उनका नाम रिजेक्ट कर सूचित किया जाए। मौके पर डीआरडीए के लेखा पदाधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता समेत सभी प्रखंडों के आवास पर्यवेक्षक एवं पंचायतों के आवास सहायक मौजूद थे।

मारपीट मामले में तीन युवक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार