बक्सर : अगर आप इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं तो परीक्षा के नियमों से वाकिफ हो लें। जूते पहनकर तो कतई परीक्षा केन्द्र पर नहीं पहुंचे, चप्पल पहनकर ही परीक्षा देने आएं। अन्यथा आपको जूता खोलकर खाली पैर ही परीक्षा देनी पड़ेगी। और तो और परीक्षा शुरू होने के बाद भी किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले तक आवश्यक रूप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना होगा।
इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पहले से ही अलर्ट हो गई है। कड़ी व्यवस्था में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर परीक्षा समिति द्वारा कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नोडल पदाधिकारी के एन झा ने बताया कि पूरी तरह से कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा समिति ने कमर कस लिया है। उन्होंने बताया कि उसी के आलोक में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लड़कियों के केन्द्रों पर रहेंगी महिला वीक्षक
प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान के माध्यम से बच्चों में जलाएं शिक्षा की लौ : नरेन्द्र यह भी पढ़ें
परीक्षा केन्द्रों पर महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर महिला वीक्षक रहेंगी। वहां पुरुष वीक्षक सुरक्षित में रह सकते हैं। परीक्षा समिति द्वारा इस आशय का स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र के गेट पर तथा परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जे की तलाशी महिला पुलिसकर्मी, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारी एवं कर्मी करेंगी। पहली पाली में 9.20, दूसरी में 1.35 के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे से शुरू होगी। जबकि, दूसरी पाली की शुरूआत 1.45 बजे से होगी। ऐसे में दोनों पालियों के शुरू होने से 10 मिनट पहले तक यानी पहली पाली में 9.20 बजे तक तथा दूसरी पाली में 1.35 बजे तक जो भी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए केन्द्र पर पहुंच चुके रहेंगे और जो तलाशी के लिए परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर लगी लाइन में खड़े रहेंगे, उन सभी को परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश करा लिया जाएगा। परन्तु, उसके बाद आने वालों का प्रवेश नहीं होगा। मॉडल केन्द्रों पर उत्सवी माहौल में परीक्षा देंगी छात्राएं
जागरण संवाददाता, बक्सर : इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिले में चार मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर पूरी तरह से उत्सवी माहौल में इंटर की छात्राएं परीक्षा देंगी। पूरे जिले में ऐसे चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें जिला मुख्यालय में एमपी हाईस्कूल और बीबी हाईस्कूल तथा डुमरांव में महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय और संत जोसेफ बालिका उच्च विद्यालय शामिल हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि इन केन्द्रों पर उत्सवी माहौल में परीक्षार्थी परीक्षा देंगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इन परीक्षा केन्द्रों की खास बात यह होगी कि इन परीक्षा केन्दों को फूल और गुब्बारों से सजाया जाएगा। हर मॉडल परीक्षा केन्द्र पर कार्पेट भी बिछा रहेगा। उस कार्पेट से होकर ही लड़कियां परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करेंगी। इसके लिए सभी चारों मॉडल परीक्षा केन्द्रों को अलग से भी राशि मुहैया कराई गई है। एमपी हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक डॉ.विजय कुमार मिश्र ने बताया कि प्रयास यह होगा कि परीक्षा के दौरान हर दिन परीक्षार्थयों को बेहतर अनुभव हो।
वार्षिकोत्सव पर बच्चों की प्रस्तुति देख भाव-विभोर हुए दर्शक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस