कलाकारों ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

अरवल : प्रखंड के कई पंचायतों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत खुले में शौच से परहेज करने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इसे लेकर ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ। स्वच्छता रथ गांवों में घूमकर लोगों को स्वच्छ रहने की सीख दी। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने यह प्रदर्शित किया कि गंदगी से किस तरह बीमारी पनपता है। खुले में शौच जाने से एक ओर जहां घर की प्रतिष्ठा प्रभावित होती है वहीं दूसरी ओर कई तरह की घटनाएं घटती है। कलाकारों ने अपने मंचन से यह प्रदर्शित किया कि घर में शौचालय नहीं रहने के कारण लड़की वाले शादी करने से इंकार कर दिए। नुक्कड़ नाटक का मंचन जोन्हा, जयमंगल बिगहा तथा केश्वर बिगहा में किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर अजेश कुमार नेतृत्व कर रहे थे। जयप्रकाश कुमार, अजय कुमार, गीता कुमारी, जिनत प्रवीण तथा किशोर कुमार अपने अभिनय से ग्रामीणों को जागरूक करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार