बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हजारी सिंह एवं सचिव अमिताभ रंजन ने प्रेस को बयान जारी कर बताया कि सरकार की विरोधी नीतियों के खिलाफ शिक्षक इंटरमीडिएट परीक्षा में काला बिल्ला लगाकर वीक्षण कार्य करेंगे। कहा कि संघ सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें के अनुरूप वेतनमान सहित सात मांगों को लेकर छह माह से धरना प्रदर्शन कर रहा है। कई बार सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिक्षकों ने सरकार से अपील की कि हमारी मांगों को जल्द पूरा किया जाए। कहा कि 25 फरवरी को सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तालाबंदी किया जाएगा। जब तक शिक्षकों की मांग को सरकार पूरा नहीं करती है तब तक हड़ताल समाप्त नहीं होगा।
छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस