बीएमपी में आगामी 10 फरवरी से पांच दिवसीय होने वाली अखिल भारतीय पुलिस शूटिग प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेने तीन फरवरी को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय यहां पहुचेंगे। वे प्रतियोगिता स्थल का मुआयना कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। बैठक में राज्य के कई वरीय पुलिस अधिकारी भाग लेंगे।
एसपी व बीएमपी दो के कमांडेंट सत्यवीर सिंह के अनुसार तैयारी की समीक्षा बैठक में सैन्य पुलिस के डीजी सह शूटिग प्रतियोगिता आयोजन समिति के सचिव संजीव कुमार सिघल ,एडीजी विनय कुमार ,अमरेंद्र कुमार अम्बेडकर ,जे एस गंगवार ,कुंदन कृष्णन ,पंकज कुमार दाराद ,सुशील एम खोपड़े ,आइजी अमित कुमार जैन , नैयर हसनैन खान ,डॉ कमल किशोर सिंह , पारस नाथ ,अमृत राज ,डीआइजी अनसुइया रण सिंह साहू समेत कई अधिकारी भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि पहले डीजीपी को 29 जनवरी को यहां आना था। अपरिहार्य कारणों से उस दिन वे नही आ सके थे। अब वे तीन फरवरी को यहां पहुंच तैयारियों का जायजा लेंगे। कहा कि प्रतियोगिता की तैयारी को अंतिम को अंतिम रूप दिया जा रहा है । बीएमपी दो में 10 से 15 फरवरी तक यह प्रतियोगिता होगी ।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय शूटिग प्रतियोगिता में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन करने की संभावना है। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 35 टीमें भाग लेंगी । सेना को छोड़ सीआरपीएफ ,बीएसएफ ,आइटीबीपी ,आरपीएफ ,असम राइफल ,आरपीएफ समेत अन्य रच्छा बलों की टीमें हिस्सा लेंगी । श्री सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 1500 से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षक और सहयोगी भी शामिल होंगे ।
दो नंबर फीडर में सप्ताह भर प्रभावित रहेगी बिजली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस