बिहारशरीफ : स्थानीय सुभाषचंद्र बोस पार्क बिहारशरीफ के योग कुटीर में प्रात: काल भारत के महान क्रांतिकारी शहीद जगदेव प्रसाद की 98 वीं जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता साहित्यिक मंडली शंखनाद के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ लक्ष्मीकांत सिंह ने की। मौके पर डॉ सिंह ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने सामाजिक न्याय को परिभाषित करते हुए कहा था कि दस प्रतिशत शोषकों के जुल्म से छुटकारा दिलाकर नब्बे प्रतिशत शोषितों को नौकरशाही और जमीनी दौलत पर अधिकार दिलाना ही सामाजिक न्याय है। स्वतंत्र भारत में ऐसे राजनेता बहुत कम हुए हैं जिनकी समझ जगदेव प्रसाद की तरह स्पष्टवादी हों। वहीं राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के योद्धा थे। उन्होंने दलितों, पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे। लोग आज भी उन्हें ऐसे मुक्तिदाता के रूप में याद करते हें। मौके पर समाजसेवी धीरज कुमार, ़िफल्मकार एसके अमृत, योग शिक्षक उपेंद्रनाथ सिंहा, सीताराम सिंह,शिक्षक शिवेंद्र कुमार, अजित कुमार मिश्रा, इंद्रदेव प्रसाद सिंह, अरुण कुमार पांडेय, अरविद कुमार शर्मा, सुभाष प्रसाद यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को विधायक ने किया पुरस्कृत यह भी पढ़ें
इधर, रामचन्द्रपुर स्थित कुशवाहा छात्रावास के प्रांगण में जगदेव प्रसाद की जयंती पिछड़ा दलित जगाओ दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद सामाजिक असमानता के खिलाफ लंबी लड़ाई गांव-गांव टोला कस्बा में दलित पिछड़ों को संगठित कर लड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जदयू अध्यक्ष धनंजय देव ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता जगलाल चौधरी, बिहारशरीफ प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा उपस्थित थे। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष जदयू बिहारशरीफ आकाश कुमार काजल, छात्र जदयू नेता सौरव यादव, शशिकांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महासचिव बंटी कुमार, संजीत यादव, किशोर कुणाल, सतीश कुमार, सिटू कुशवाहा, राजेंद्र मुखिया, राहुल कुमार, प्रवक्ता सूरज कुमार, चिटू कुमार, इंद्रजीत कुमार शर्मा, बिट्टू कुमार आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस