गोपालगंज : विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। इस बीच गाजे-बाजे और जयकारे के साथ नदी व तालाबों में विसर्जित की गई। जिला मुख्यालय में पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न पूजा पंड़ालों से मां सरस्वती की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकली। गाजे-बाजे के साथ निकला विसर्जन जुलूस आसपास मौजूद तालाबों व गंडक नदी के किनारे स्थित घाटों पर पहुंचा, जहां गंडक नहर में मां सरस्वती की प्रतिमाएं विसर्जित की गई। पूरे दिन मां की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर चलता रहा। मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दिखा। उधर थावे प्रखंड में शनिवार को भी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विधा की देवी मां सरस्वती का विसर्जन तालाब व जलाशय में गाजे बाजे के साथ की गई। इस दौरान घाटों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। थावे दुर्गा मंदिर स्थित पोखरा में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची प्रतिमाओं का विसर्जन पूरे दिन चला। वही ईटवा पुल व इटवा धाम में भी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ किया गया।
हड़ताल के कारण दूसरे दिन भी बैंकों में लटके रहे ताले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस