अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय

अरवल : प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार भूषण ने की। अधिवेशन के उद्घाटन के उपरांत जिले के उच्च विद्यालय आनंदपुर में कार्यरत माध्यमिक शिक्षक विनोद कुमार के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। अधिवेशन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शिक्षकों से आपसी भेदभाव मिटाकर संगठित होने की अपील की। समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा प्रस्तावित 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए शिक्षकों से सभी विद्यालयों में तालाबंदी करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने पुराने शिक्षकों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पुराने साथियों ने लड़कर अपना हक लिया था। हमें उनसे सीखने की जरूरत है। अधिवेशन को राज्य कार्यकारिणी सदस्य नर्मदेश्वर शर्मा, मनोज कुमार निराला, हीरालाल यादव, राजेन्द्र सिंह, सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, अरवल जिला सचिव अखिलेश कुमार अरविद कुमार , रामचंद्र कुमार, नागेंद्र यादव उपस्थित रहे।

18 माह में पूरा होगा अरवल जेल का निर्माण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार