तीन फरवरी से शुरू वाले इंटर की परीक्षा में इस बार ओबरा मुख्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा में 2984 छात्र शामिल होंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा बिल्कुल कदाचार मुक्त होगी। जो भी परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान कदाचार करते पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कन्या इंटर विद्यालय के केंद्राधीक्षक बबीता कुमारी ने बताया कि केंद्र पर 1677 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए सीट प्लानिग कर ली गई है। वहीं उच्च विद्यालय ओबरा के केंद्राधीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि केंद्र पर 742 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। सीट प्लानिग भी पूरी तरह कर ली गई है। वहीं मध्य विद्यालय ओबरा के केंद्राधीक्षक योद्ध कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर 565 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा किसी भी हाल में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त होगी। जिसके लिए विद्यालय परिसर में पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। उन्होंने छात्रों के अभिभावकों से अपील किया है कि परीक्षा में सबका सहयोग करें, ताकि छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके।
भोजपुरी उत्तम संगीत है : अनूप जलोटा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस