बक्सर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश होने के बाद कहा कि यह बजट देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की ओर ले जाएगा। बजट में स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय का खास ध्यान रखा गया है।
चौबे ने कहा कि बजट में हर वर्ग, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास'ध्येय वाक्य पर आधारित है। स्वास्थ्य के क्षेत्र विशेष प्रावधान किए गए हैं। इससे विकास को और अधिक गति मिलेगी। बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं, मध्यमवर्ग, उद्योग जगत, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जगत सहित सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। आय पर लगने वाले कर में भारी कटौती की गई है। उन्होंने कहा, Xह्नह्वश्रह्ल;डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर फोकस किया गया है। किसानों की आमदनी दोगुना करने पर ध्यान दिया गया है। मेडिकल डिवाइसेस पर लगने वाले टैक्स का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने में किया जाएगा। वहीं, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए वित्त मंत्री को बधाई दी है।
दूषित जल के कारण बीमारियों पर हो रहा आक्रमण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस