सहरसा। गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार पापुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिग की शुरुआत की जा रही है। इसमें 30 वर्ष से अधिक उम्र के कम से कम सात फीसद लोगों की स्क्रीनिग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिग करने के लिए 1 फरवरी से 15
मार्च तक सभी जगह कैंप लगाया जाएगा।
कैंप अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों सहित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगाया जाएगा। सीएस डॉ. ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि पापुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिग के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आशाएं सभी परिवारों की फैमिली फोल्डर भरेंगी। साथ ही 30 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों का कम्युनिटी बेस्ड एस्सेस्मेंट चेकलिस्ट भी भरेंगी। प्रत्येक व्यक्ति का सीबीएसी प्रपत्र एक बार ही भरा जाएगा। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राहुल किशोर ने बताया कि एएनएम सप्ताह में न्यूनतम 75 लोगों की गैर संचारी रोगों की करेगी जांच करेगी। इस दौरान 30 वर्ष से अधिक लोगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जैसे अन्य गैर संचारी रोगों की जांच की जाएगी। स्क्रीनिग के बाद संदेहास्पद रोगियों को निकटतम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीमारी की पुष्टि एवं उपचार के लिए भेजा जाएगा।
मजिस्ट्रेट चेकिग में बिना टिकट यात्रा कर रहे 17 पकड़ाए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस