अध्यापिका कालू से : तुम इतने परेशान क्यों हो..?
कालू ने कोई जवाब नहीं दिया।
अध्यापिका : क्या हुआ, क्या तुम अपना पेन भूल आये हो..?
कालू फिर चुप।
अध्यापिका ने फिर से सवाल किया : रोल नंबर भूल गए हो..?
कालू इस बार भी चुप।
अध्यापिका फिर से : हुआ क्या है, कुछ तो बताओ क्या भूल गए..?
कालू गुस्से से : ओये..!
चुप कर मेरी माँ, यहाँ मैं पर्ची गलत ले आया हूँ
और तुझे पेन-पेंसिल और रोल नंबर की पड़ी हुई है।
================================
कालू - बंता दोनो प्लेटफॉर्म न. 2 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि तभी अनाउंसमेंन्ट हुआ !!!!
अनाउंसमेंन्ट :- गाड़ी प्लेटफॉर्म न. 2 पर आने वाली है !!!!
कालू प्लेटफॉर्म से पटरी पर कुद जाता है !!!
बंता :- संता हट ट्रेन पटरी पर आने वाली है ???
कालू :- तुने पुरा सुना नही, ट्रेन पटरी पर नही प्लेटफॉर्म पर आने वाली है ।
================================
बंता :- यार संता ये 10 + 10 कितना होता है ???
संता :- तुझे ये नही पता कि 10 + 10 कितना होता है !!!
बंता :- नही, नही पता
संता :- अरे तुझे इतना नही पता कि 10 + 10 कितना नही होता है !!!
बंता :- नही यार, नही पता अब तो बता ???
संता :- जा केल्कुलेटर लेकर आ जा !!!!
================================
गप्पू अपने मोटी बीवी से कहता है ।
गप्पू :- जरा ये बताओ, तड़प- तड़प कर मरना अच्छा होता है या जल्दी मरना अच्छा होता है ।
बीवी :- जल्दी मरना अच्छा होता है।
गप्पू :- तो एक काम कर अपना दूसरा पांव भी मेरे उपर रख दे।
================================
डब्बू :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
गप्पू :- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत,
हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा..
ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
डब्बू :- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
गप्पू :- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !!!
================================
शिक्षक: किसी को कुछ पूछना है?
पप्पू: सर जी, पूछना है।
शिक्षक: पूछो!
पप्पू: सर जी, घोड़ी जानवर है या पोजीशन?
शिक्षक (रोते हुए): तुम साले सस्पेंड करवा के ही दम लोगे।
================================