ताइक्वांडों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम



स्थानीय श्रीशंकर महाविद्यालय में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गई। जिसमें विश्वविद्यालय के आठ कॉलेजों से खिलाड़ियों ने विभिन्न किलोग्राम में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत मेडल जीतने में कामयाब रहे। जिसे आयोजकी ओर से पुरस्कृत किया गया।
प्राचार्य डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में 54, 58, 63, 72 व 80 किलोग्राम की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में एक-एक स्वर्ण व रजत व दो कांस्य पदक प्रदान किया गया। 54 किलो में भूपेश गुप्ता कॉलेज भभुआ के दीवान फैजान खां को स्वर्ण, एसवीपी कॉलेज भभुआ को रजत, एसवी कॉलेज के जितेंद्र कुमार व श्रीशंकर कॉलेज सासाराम के मो. अहमद रजा को कांस्य, 58 किलो में भूपेश गुप्ता कॉलेज के बादल अली को स्वर्ण, श्रीशंकर कॉलेज के राजू कुमार को रजत, श्रीशंकर कॉलेज के युगल किशोर सिंह व एमपी कॉलेज मोहनिया के गौतम कुमार भारती को कांस्य, 63 किलो में एसवीपी कॉलेज भभुआ के साजिद आलम को स्वर्ण, एमपी कॉलेज मोहनिया के रितेश विश्वकर्मा को रजत, एसपी जैन कॉलेज सासाराम के रितिक राज व श्रीशंकर कॉलेज के नवल किशोर सिंह को कांस्य, 68 किलोग्राम में एमवी कॉलेज बक्सर के कृष्णा कुमार को स्वर्ण, श्रीशंकर कॉलेज सासाराम के अरविद कुमार को रजत, 74 किलो में एमवी कॉलेज बक्सर के ओमकार पासवान को स्वर्ण व एसवी कॉलेज आरा के सुमित कुमार सिंह तथा श्रीशंकर कॉलेज सासाराम के उज्जवल कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। बहरहाल 26 अंक प्राप्त कर श्रीशंकर कॉलेज ओवर ऑल चैंपियन रहा। जबकि 14-14 अंक के साथ भूपेश गुप्ता कॉलेज भभुआ व महर्षि विश्वामित्र कॉलेज बक्सर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर रहा। इस अवसर पर एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रेा. गुरुचरण सिंह, शेरशाह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्णा प्रसाद, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्र अध्यक्ष चितंरजन प्रसाद समेत अन्य ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया।
धान के कटोरे में चावल पर संकट के बादल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार