जहानाबाद : 73वां शहादत दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी याद किए गए। गुरुवार को समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस के जिला कार्यालय में कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना सभा से की गई। जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने राष्ट्रपिता की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि महात्मा गांधी अहिसा के पुजारी के थे। अहिसा का मार्ग अपनाकर देश को आजादी दिलाई। उनके इस उपदेश का अनुसरण पूरा विश्व कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जहां उन्मादी घटनाएं बढ़ रही है ऐसे में बापू के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। प्रदेश प्रतिनिधि रामजी प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद मंडल, वसीमुल हम रूस्तम, रामचंद्र साव सोनी, चितरंजन कुमार सिंह, राजेश कुमार, विकास कुमार, रमेश यादव, संजय शर्मा, मेराज आलम, सुरेंद्र कुमार सिंह, हेमंत कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर सिद्धार्था टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज परिसर में मां कमला जी ग्रुप ऑफ कॉलेज के द्वारा समारोह आयोजित की गई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डा. चंद्रिका प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बापू के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमला देवी, संस्था के सचिव डा. अजय कुमार, प्रो. चंद्रप्रकाश, प्रो. उमा झा, प्रो. जयकांत कुमार, रंजन यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव, सत्येंद्र यादव, बबलू शर्मा उपस्थित रहे। बिहार प्रदेश नशाबंदी परिषद द्वारा बापू की पुण्यतिथि पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर चंद्रभूषण, विजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, चितरंजन कुमार, संगीता कुमारी, मीना कुमारी, रिकू कुमारी ने बापू के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस