जहानाबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापू पार्क में समारोह आयोजित की गई। जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में होमगार्ड के डीजीपी राकेश कुमार मिश्रा, एसपी मनीष, जिप के अध्यक्ष आभा रानी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। डीएम ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बापू के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। उनके विचारों को जब हम ग्रहण करेंगे तो अहिसा की भावना बलवती होगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में बापू का संदेश प्रचलित है। कई लोग इनके विचारों का अनुसरण कर आज ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। होमगार्ड के डीजीपी ने बापू की जीवनी की चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से अहिसा के बूते उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत की ईंट से ईंट बजा दी थी उससे अहिसा की शक्ति को दुनिया ने पहचाना था। मौके पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, रंजीत रंजन, प्रकाश चंद्रा, दीपक कुमार, संतोष श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान मानस इंटरनेशनल के बच्चों ने बापू की भजन की प्रस्तुति दी।
शहादत दिवस पर याद किए महात्मा गांधी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस