प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित संसाधन केंद्र में संचालित निष्ठा प्रशिक्षण के चौथे दिन गुरुवार को जारी रहा। सरस्वती पूजा होने के कारण प्रशिक्षण की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा से की गई। मौके पर सभी विद्यालय के प्रभारी एवं प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। अन्य दिनों की भांति शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आईसीटी, कला, भाषा एवं पाठ्य सामग्रियों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों में आधुनिक तरीके से शिक्षा उपलब्ध कराने की कला कौशल को विकसित करना है। विषय वस्तु को रोचक तरीके से छात्र-छात्राओं के बीच रखने के उद्देश्य से ही इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। मौके पर 300 शिक्षकों को 12 प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षक की भूमिका में नवीन कुमार, ललन सिंह, ब्रजेश कुमार, विवेक कुमार, रोहित कुमार, डॉ. नंदकिशोर सिंह, साहिल अख्तर समेत अन्य लोग शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों तथा प्रशिक्षकों के बीच संवाद का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से शिक्षकों ने कई विषयों की जानकारी प्राप्त किया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार