163 बोतल शराब चुराने वाले दो हवलदार, दो सिपाही व एक निजी चालक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हरनौत : इधर-उधर की क्या कही जाए, गुरुवार को हरनौत थाने से ही शराब तस्करी के मामले का खुलासा हुआ है। तस्करों से जब्त की गई शराब की खेप में से अलग-अलग मात्रा की 163 बोतलें चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि पुलिस वाले ही हैं। एसपी नीलेश कुमार ने थाने को सील करके खुद छापेमारी की। इस दौरान थाने की बैरक में छुपाकर रखी गई कई कार्टन शराब बरामद की गई। इस मामले में दो हवलदार, दो सिपाही तथा एक निजी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार निजी चालक अजीत कुमार यादव के कमरे से 91 बोतल, हवलदार शशि भूषण कुमार, हवलदार शिव बालक बैठा, सिपाही रामजी चौधरी व चंद्र किशोर यादव की बैरक से 72 बोतल शराब बरामद की गई है। पूछताछ में इन सभी ने बताया कि बीते मंगलवार की रात थाना क्षेत्र से ट्रक में लोड 262 कार्टन विदेशी शराब की खेप जब्त की गई थी। उसी में से इन लोगों ने 750 एमएल, 375 एमएल व 180 एमएल शराब की बोतलों के कार्टन चोरी कर लिए और अपने-अपने बैरक में रख लिया था। इनमें सबसे ज्या शराब निजी चालक ने खुद रख ली। एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि किसी ने सूचना दी कि जब्त शराब की खेप से कुछ कार्टन शराब गायब है। सूचना मिलते ही वह थाने पहुंचे और थाने को सील करके छापेमारी की। इसी दौरान बैरक से 163 बोतल शराब बरामद की गई। चालक समेत पांच पुलिस वालों की गिरफ्तारी पर कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है।

गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ यह भी पढ़ें
.................
मंगलवार की रात जब्त की गई थी ट्रक पर लोड शराब की बड़ी खेप
...........
मंगलवार की रात बिचाली मंडी के पास से पुलिस ने एक खड़े ट्रक से 262 कार्टन शराब बरामद की थी। हरनौत में शराब की बढ़ती तस्करी से एसपी को स्थानीय थाना पुलिस की कार्यशैली पर संदेह था। सूचना यह भी थी कि स्थानीय पुलिस की मेल से हरनौत में शराब की खेप मंगाई जाती है। इस इनपुट की जांच को एसपी नीलेश कुमार हरनौत थाने पहुंचे थे। उनके सामने ही चार पुलिस वालों और एक निजी चालक के बैरक में बेड के नीचे से शराब बरामद कर ली गई। इसके बाद उन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच के दौरान एसपी ने थाना को सील कर दिया था।
...................
परचुनिया को सप्लाई की जा रही थी शराब
..............
याद दिला दें, मंगलवार रात थाना पुलिस ने 262 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की थी। थानाध्यक्ष ने उस वक्त छापेमारी की थी, जब ट्रक से शराब उतारकर स्थानीय तस्करों को उपलब्ध कराई जा रही थी। बताया जाता है कि इस दौरान एक तस्कर धराया भी था, जिसे छोड़ दिया गया। लेकिन थाना पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी से इनकार किया था। और कहा कि सभी तस्कर भाग निकले। बरामदगी में 750 मिली के 456 बोतल, 375 मिली के 3240 बोतल एवं 180 मिली के 472 बोतल इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की शराब दिखाई गई थी। जिसकी कुल मात्रा 2 हजार 326 लीटर होता है।
................
तथ्यों से खिलवाड़ करती है पुलिस
............
अब इस बात पर मुहर लगती दिख रही है कि पुलिस शराब बरामदगी के मामले कैसे तथ्यों से खिलवाड़ करती है। मतलब बरामदगी से कम की जब्ती सूची बनाई जाती है और मनमाने तरीके से माल इधर-उधर खपाया जाता है। हरनौत के ही मामले में चर्चा आम है कि जब चार कार्टन शराब थाना परिसर में जमीन से निकाला गया तो अन्य सम्बंधित लोगों को भी पुलिस ने शराब उपलब्ध कराई होगी। और यह एक बार नहीं हर बार होता रहा होगा। लोग इसी नजरिए से अन्य थाना पुलिस के कार्यशैली को देख रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार