जागरण संवाददाता, शेखपुरा:
गर्भपात के दौरान महिला की मौत को लेकर लोगों ने जिला के शेखोपुरसराय थाना पर जमकर हंगामा किया। काफी हंगामे के बाद पुलिस ने मृतक महिला के चचेरे ससुर धर्मेंद्र तांती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला शेखोपुरसराय थाना के चमरबीघा गांव का है। धर्मेंद्र तांती के खिलाफ उसके भतीजे संतोष तांती ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया प्राथमिकी के आरोपी धर्मेंद्र तांती ने अवैध संबंध की वजह से गर्भवती हुई महिला का गर्भपात कराने की आड़ में उसकी हत्या करा दी। इसको लेकर गुरुवार को मृतक महिला के परिवार वालों ने लाश को थाना के आगे रखकर घंटों हंगामा किया। बताया गया चरमबीघा गांव का संतोष तांती बाहर में रहता है। इसकी पत्नी गांव पर रहती थी। इसी में संतोष के रिश्ते के चाचा धर्मेंद्र तांती ने अपने जाल में फंसाकर संतोष की पत्नी से अवैध संबंध स्थापित कर लिया। बताया गया अवैध संबंध की वजह से महिला गर्भवती हो गई। जब मामला तूल पकड़ा तो धर्मेंद्र ने उक्त महिला का गर्भपात कराने के लिए चुपचाप बिहार शरीफ ले गया। बुधवार को बिहारशरी़फ में गर्भपात के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद यह हंगामा खड़ा हुआ। धर्मेंद्र ने बुधवार की रात मृतक महिला की लाश लेकर घर आया। इसके बाद मृतका का परिवार धर्मेंद्र पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाकर लाश लेकर थाना पर पहुंच गये। शुरू में महिला की मौत का स्थल बिहार शरीफ बताते हुए शेखोपुरसराय थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया। बाद में हो-हंगामे के बाद मृतका के चचेरे ससुर धर्मेंद्र तांती के प्राथमिकी दर्ज की गई।
गांधी की पुण्यतिथि पर वाम दलों ने किया सत्याग्रह यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस