गोपालगंज : गुरुवार को जिले वासियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर बापू के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्य कार्यक्रम शहर में स्थित सर्किट हाउस में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास आयोजित किया गया। यहां जिलाधिकारी अरशद अजीज सहित वरीय पदाधिकारियों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। माल्यार्पण करने वालों में उप विकास आयुक्त सज्जन आर, ओएसडी राकेश कुमार, एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल सहित कई वरीय पदाधिकारी शामिल रहे। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि मनाई। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने राष्ट्रपिता के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की आज भी बापू के विचार पूरे विश्व में प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर बापू के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर ने किया। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के प्रेमनाथ राय शर्मा, ओमप्रकाश यादव, अहमद राजा, राजन कुमार गुप्ता, डॉ. रवीेंद्रनाथ सिंह, उदय कुमार, राजेश पाण्डेय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। राजद जिला कार्यालय में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, अरविद कुमार पप्पू सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, किसान की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस