सीतामढ़ी। बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा आहूत भारत बंद के दौरान बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत भाउर इलाके में भारत बंद के दौरान बंद के समर्थन व विपक्ष में दो गुटों में हिसक झड़प हुई। दोनों तरफ से मारपीट में 10 लोग जख्मी हुए हैं। सूचना पर पहुंचे सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव, वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ रंजना भारती के सरकारी वाहन को भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों ने रोड़े बरसाकर क्षति ग्रस्त कर दिया। जबकि, आक्रोशित भीड़ ने लाउडस्पीकर बांधे गए पिकअप वैन को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू किया। हालात बिगड़ता देख कई थानों को मौके पर बुला लिया गया है। बुधवार को पतनुक्का की ओर से आए बंद समर्थकों द्वारा भाउर गोहाटी चौक के समीप जबरन दुकानें बंद कराने के दौरान ये झड़प हुई। दो गुटों के बीच झड़प एवं मारपीट की घटना में दोनों तरफ से दस लोग जख्मी हो गए। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने सात के जख्मी होने की पुष्टि की है। घायलों को स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इसी बीच अफवाह उड़ी और दोनों पक्ष के लोग विभिन्न गांवों से लोग उमड़ पड़े। जिससे स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। पुपरी एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर विजय कुमार,नानपुर थानाध्यक्ष राम प्रवेश उरांव, पुपरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, चोरौत थानाध्यक्ष अमिता सिंह को मौके पर तैनात कर दिया गया। भाउर व झिटकी गांव में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए भाउर चौक पर शांति मार्च किया गया। घायलों में भाउर गांव के बिलटु चौधरी, अनुज साह, मुकेश भंडारी, दीपक पंडित,राम श्रेष्ठ साह के अलावा झिटकी गांव के मोहम्मद आशिक व अब्दुल्ला याशीस शामिल हैं। मध्य विद्यालय भाउर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीओ धनंजय कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
24 घंटे के अंदर पकड़े गए तीन आरोपित, 11 पर केस दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस