किशनगंज। कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर हाट में मार्केटिग शेड सह सामुदायिक हाल बनाने की मांग लगातार उठती रही है। लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी। जिले के सबसे बड़ी व्यवसायिक मंडी होने के बावजूद जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देना समझ से परे है। गत दिनों कुट्टी पंचायत के धनसोना, फूलबारी में आयोजित जदयू के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी को पंसस प्रतिनिधि सद्दाम भारती की अगुवाई में युवाओं के एक शिष्ट मंडल के द्वारा ज्ञापन भी दिया गया। जिसमें इस बात का जिक्र किया गया कि बिशनपुर बाजार जिले की सबसे बड़ी राजस्व मंडी है और यहां से राज्य सरकार को लाखों का राजस्व की प्राप्ति होती है। हाट के बीचों-बीच एक पुराना पंचायत भवन है जो वर्तमान में कचरा फेंकने का अड्डा एवं खंडहर में तब्दील हो गया है तथा पंचायत का कार्यालय पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट हो गया है। वहीं पर पुराने पंचायत भवन को तोड़ कर नीचे के फ्लोर में मार्केटिग शेड एवं उपरी मंजिल में सामुदायिक हाल बनाने की मांग की गई। ताकि नीचे के फ्लोर में मार्केटिग शेड से सरकार को राजस्व की वसूली भी हो एवं सामुदायिक हॉल से गरीब असहाय परिवारों के लिए शादी ब्याह में तथा सार्वजनिक कार्यक्रम में उपयोग हो सके।शिष्ट मंडल में शामिल युवाओं को मंत्री ने इसे लेकर भरोसा दिलाया। मौके पर सद्दाम भारती, सद्दाम हुसैन उर्फ गवर्नर, नूर अखतर, आदिल सरकार, नौशाद आलम, नुरुल हुदा, कारी अहमद हुसैन, मुसब्बीर आलम, फरहान अख्तर, शादाब सबा, शाहनवाज आलम, मुबस्सीर जावेद इकबाल उर्फ गुड्डू, मो प्यारे, मो फूल अंसारी आदि युवा शामिल थे।
ओलंपियाड में 123 छात्र हुए शामिल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस