अररिया। सरस्वती पूजा को लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं। माघ माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को माता सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है । वसन्त पंचमी के दिन से वसन्त ऋतु प्रारंभ होती है । इस दिन से ठंढ खत्म होने लगती है । और सुहाना मौसम आने लगता है । चारों तरफ हरियाली और रंग विरंगे फूल खिलने लगते हैं । विद्या,बुद्धि, ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना ओर पूजा अर्चना लोग श्रद्धाभाव से करते हैं । शिक्षा संस्थानों के अतिरिक्त निज निवास पर भी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करते हैं । आज के दिन भगवान विष्णु और कामदेव की भी पूजा की जाती है । आज के दिन पिला वस्त्र में माता की पूजा करने से मां प्रसन्न होती है । छात्र छात्राएं एवं भक्तजन प्रतिमा के निकट वाद्ययंत्र,पुस्तक ,कलम आदि रखकर माता से ज्ञान की याचना करते हैं । चहुंओर सरस्वती वन्दना के सुमधुर गीत गूंजते रहते हैं ।विद्या,बुद्धि प्रदायनी पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता हैं । दूसरे दिन गाजे बाजे के साथ लोग माता की जयकारा लगाते हुए प्रतिमा का विसर्जन पास के जलाशय में करते हैं ।
सरस्वती पूजा आज, तैयारी पूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस