सुपौल। थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ललितग्राम की टीम ने प्रतापगंज को 7 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। मैच से पूर्व ललितग्राम के कप्तान मु. हफाज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रतापगंज की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर बनाया। जितेंद्र ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। वहीं ललितग्राम के गेंदबाज अकबर आलम ने 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। जवाब में 171 रनों का पीछा करने उतरी ललितग्राम की टीम ने कप्तान हफाज के 49 रन और विक्रम के नाबाद 86 रनों की बदौलत 20 वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर टूर्नामेंट को अपने नाम किया। ललितग्राम की तरफ से नाबाद 86 रन बनाने वाले विक्रम कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं टूर्नामेंट में 10 विकेट और 85 रन बनाने वाले वाले अकबर आलम को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। मैच समाप्ति के बाद पंचायत के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू ने विजेता एवं उपविजेता टीम को इनामी राशि एवं ट्रॉफी प्रदान किया। अंपायर की भूमिका में मु. अख्तर एवं मु. इरताज थे। मौके पर मुज्जफर हुसैन, मौजीलाल मेहता, उमेश झा, आशीष कांत झा, मोइन अंसारी, अनवर अंसारी, कारी शमशेर आलम, कृष्णा यादव इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
1701 विद्यालयों में से 1201 को ही है रसोई गैस कनेक्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस