अररिया। सरस्वती पूजा का उत्साह चरम पर है । पूजा गुरुवार को होगी । पूजनोत्सव में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयरिया भी जोर शोर से चल रही है । क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के अलावा चौक चौराहों पर प्रतिमा की स्थापना कर विधि विधान के साथ पूजा की जा रही है। इसके अलावा निजी स्तरों पर भी कई जगहों पर घरों में पूजा हेतु प्रतिमा की स्थापना की गई है । पूजा स्थलों को सजाने - संवारने में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ बनी हुईं है । कई पूजा स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेल- कूद व बाद -विवाद प्रतियोगिता की तैयारी भी जोरों पर है । कई विद्यालयों में छोटे- छोटे बच्चों द्वारा गीत -संगीत , नुक्कड़ नाटक की तैयारी उमंग व उत्साह के साथ चल रहा है। पूजा को लेकर किशोरी व युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है ।
मवि चिल्हनिया की प्रधानाध्यापिका को बीडीओ ने किया निलंबित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस