किशनगंज। जिले के 18 केंद्रों पर आयोजित मौलवी फोकानिया की दोनों पालियों में कुल 8785 परीक्षार्थी शामिल हुए। हालांकि इस दौरान 505 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। भारत बंद को लेकर जहां परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कई परीक्षार्थी सवारी और साधन के अभाव में विलंब से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। हालांकि दोनों पालियों में ली गई परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न हुई। इस दौरान किसी भी परीक्षा केन्द्र से परिक्षार्थियों के निष्कासन की सूचना नहीं मिली।
मारवाड़ी कॉलेज में कुल 528 परीक्षार्थियों में 508, आरके साह महिला कॉलेज में कुल 806 में 782, मदरसा अंजुमन इस्लामिया में कुल 330 में 320, इंटर हाई स्कूल में 566 में 503, नेशनल हाई स्कूल में 588 में से 513 व प्रताप मिडिल स्कूल में कुल 291 में 260 परीक्षार्थी शामिल हुए। सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय में कुल 271 में 252, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में 436 परीक्षार्थी, सेंट जेवियर्स स्कूल में 933, हाई स्कूल टेउसा में 186, जीबीएम स्कूल में 463, जगन्नाथ मिडिल स्कूल में 310, इंसान हाई स्कूल में 520, बालिका उच्च विद्यालय में 641, तौहिद एजुकेशन में 721 उपस्थित रहे। बेथल मिशन स्कूल में 444 परीक्षार्थी, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 524, गाछपाड़ा हाई स्कूल में 471 परीक्षार्थी शामिल हुए।
ध्वस्त कलवर्ट दे रही है हादसे को आमंत्रण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस