रोस्टर लागू होने से रेल कर्मचारियों को मिलेगी राहत

सहरसा। रेल कर्मचारियों को अब अपनी ड्यूटी के दौरान राहत मिलेगी। लगातार ड्यूटी नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे बोर्ड ने स्टेशन मास्टरों की ड्यूटी में टू नाइट रोस्टर लागू किया है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सहरसा रेल में स्टेशन मास्टर की डयूटी में यह सहुलियत प्रदान की है। इससे ट्रेन परिचालन सु²ढ होगी और स्वास्थ्य की ²ष्टि से स्टेशन मास्टर को राहत मिलेगी। पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल ने टू नाइट रोस्टर लागू कर दिया है। इसके तहत एक स्टेशन मास्टर को सप्ताह में दो दिन ही नाइट में ड्यूटी करनी पडेगी। ट्रेन परिचालन में किसी प्रकार की समस्या न आएं इस ²ष्टिकोण से यह नियम लागू किया गया है। विशेषकर आउटडोर एवं पैनल रूम में रेल कर्मचारियों के मद्देनजर यह सुविधा लागू की गयी है।

शिक्षकों को दिया जा रहा है निष्ठा प्रशिक्षण यह भी पढ़ें
जमालपुर व भागलपुर जानेवाली डेमू बनेगी मेमू ट्रेन
पूर्व मध्य रेल के सहरसा से जमालपुर एवं भागलपुर के बीच चल रही डेमू पैसेंजर ट्रेन अगले फरवरी माह से मेमू ट्रेन बनकर चलेगी। साथ ही इस रेल खंड में इलेक्ट्रिक ट्रेन चलेगी। यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि साहेबपुर कमाल से जमालपुर तक 14किमी. रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। मुंगेर पुल पर भी विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। इस कार्य के पूरा होने के बाद सहरसा से जमालपुर और भागलपुर जानेवाली मेमू ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन लगकर चलेगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार