तीन दिन तक तकिया पावर सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति प्रभावित



तकिया पावर सब-स्टेशन से जुड़े फीडरों की विद्युत आपूर्ति आगामी 29 से 31 जनवरी तक प्रभावित रहेगी। सहायक अभियंता विश्वजीत कुमार ने बताया कि दिन नौ बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। कहा कि तकिया सब स्टेशन से निकलने वाले फीडर में आठ घंटे तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान 33 हजार वोल्ट का जर्जर तार बदलने का काम किया जाएगा। इसके स्थान पर केबल लगाया जाएगा। जिसके चलते तकिया पावर सब स्टेशन से जुड़े शहर के गौरक्षणी, गजराढ़, संतोषी पथ, महावीर स्थान, प्रेमचंद पथ, गोपालगंज, अल्फा कॉलोनी, पांजर कॉलोनी, चतुर्भुर्ज मार्केट, यादव मोहल्ला, कुराईच, मुरादाबाद समेत कई अन्य मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विभाग ने संबंधित फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस दौरान अपने घरों में पर्याप्त पानी स्टोर कर लें, ताकि किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करनी पड़े।
सड़क किनारे जब्त ट्रकों को हटाने का कार्य प्रारंभ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार