राजू डॉक्टर के पास गया बोला....

सास ने अपनी नयी बहु से गुस्से में कहा -

मैंने कितनी बार कहा है बहु कि
बिन्दी लगा के बाहर जाया करो,
बहु - पर जींस टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मांजी ?
सास भी बड़ी तेज थी,
तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली -
मैंने कब कहा कि जींस पे लगा , माथे पे लगा ले बेटी  
================================
काजल की नए ऑफिस में नौकरी लग गयी,
माँ - बेटी कैसा चल रहा है
तेरा ऑफिस का काम ?
काजल - माँ मैं बहुत जिम्मेदार हूँ
माँ - वो कैसे ?
काजल - ऑफिस में जब भी कोई काम
बिगड़ता है तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूँ  
================================
काजल शादी के 2 साल बाद,
काजल - माँ आपने कैसे लड़के से मेरी शादी करायी है ?
माँ - क्यों क्या हुआ बेटी ?
काजल - वो लड़का तो हमेशा नशे में रहता है,
माँ - ये बात तू अब बता रही है 2 साल बाद ?
काजल - अरे मुझे भी कहाँ मालूम था, वो कल बिना पिए आया तब पता चला  
================================
पिंकू अपनी गर्लफ्रेंड को किस कर रहा था,
पिंकू - जानू तुम बदल गयी हो?
काजल - कैसे ?
पिंकू - तुम पहले किस करते समय अपनी आँखें बंद कर लिया करती थी,
काजल - मतलब ?
पिंकू - अब तुम किस करते समय आँख बंद नहीं करती हो,
काजल - कमीने पिछली बार आँख बंद की , और मेरी जेब से 500 रुपये गायब थे  
================================
राजू डॉक्टर के पास गया -
राजू - डॉक्टर साहब, जब मैं खड़े होकर फिर थोड़ा झुककर अपनी दायीं टाँग मोड़ता हूँ तो दर्द होता है,
डॉक्टर - मतलब ?
राजू - फिर अपनी बायीं टाँग मोड़कर कमर सीधी करता हूँ, तो भी दर्द होता है,
डॉक्टर - अबे तो ऐसा ड्रामा करते ही क्यों हो?
राजू - तो क्या अब मैं अपना "कच्छा" भी ना पहनूं   डॉक्टर बेहोश 
================================
संता 5 स्टार होटल में खाना खाने गया,
संता - पनीर पकोड़े, और चिकन लाओ,
खाने के बाद...
वेटर - सर ये लीजिये अपना बिल,
संता - ये लो मेरा कार्ड,
वेटर - लेकिन सर, ये तो राशन कार्ड है,
संता - तो साले बाहर तो लिखा है कि - "All Cards are Accepted"  
वेटर बेहोश 
================================
लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से नयी नयी शादी की,
लड़की - मैं काम कर करके थक जाती हूँ,
लड़का - एक काम वाली बाई रख लेते हैं?
लड़की - नहीं कोई जरुरत नहीं है,
लड़का - क्यों?
लड़की - मैं तुम्हारी आदतों को अच्छी तरह से जानती हूँ,
भूल गए पहले मैं भी तो कामवाली बाई ही थी  
================================

अन्य समाचार