काजल परेशान सी डॉक्टर से पास आई

नई नवेली बहु घर आई,

सास - बहु मुझे आइसक्रीम बना के खिला,
बहु आइसक्रीम बनाने के लिए रेसिपी बुक पढ़ने लगी,
थोड़ी देर बाद ,
सास चिल्लाई - बहु ये फ्रिज में मंदिर का घंटा ? क्यों रखा है ?
बहु शरमाते हुए बोली -
माता जी, किताब में लिखा था कि दूध में चीनी डालकर 1 घंटा फ्रिज में रखें, मैंने रख दिया  सास बेहोश  
================================
संता की तबियत कई दिनों से ख़राब थी,
संता अल्ट्रासाउंड कराने डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर - क्या हुआ तुमको ?
संता - पेट का अल्ट्रासाउंड कराना है,
डॉक्टर - अपनी शर्ट उतारो, और पैंट ढीली करके उल्टा लेट जाओ,
संता बुरी तरह घबराकर बोला -
डॉक्टर साहब, पहले अल्ट्रासाउंड तो कर लो  
================================
काजल परेशान सी डॉक्टर से पास आई,
डॉक्टर - जी बताइये,
आपको क्या परेशानी है ?
काजल - जी सुबह से उल्टियाँ हो रही हैं,
डॉक्टर - क्या खाया था ?
काजल शरमाते हुए बोली - प्यार में धोखा 
डॉक्टर बेहोश  
================================
टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था
टीचर - बोर्ड में 55 लिखो,
कालू - सर कैसे लिखते हैं
टीचर - 5 लिखे फिर उसके साइड में एक और 5 लिख
कालू - ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया
टीचर - अबे क्या हुआ रुक क्यों गया
कालू - सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नही आ रहा  
================================
रेणु ने नए कॉलेज में एडमिशन लिया,
अगले दिन प्रिंसिपल उसके घर आया
पापा - तेरी कॉलेज से बहुत शिकायत आई है
रेणु - क्यों ? मैं तो कुछ भी नहीं करती,
पापा - कमीनी यही तो शिकायत है, कुछ नहीं करती  
================================
रेणु - जानू अब रात को फोन करना
कालू - नहीं रात को बात नहीं करेंगे नहीं तो तू मर जाएगी
रेणु - कैसे ?
कालू - आज मम्मी बोल रही थी,
रात को तू जिस चुड़ैल से बात करता है
वो मेरे हाथ से मर जाएगी  
================================
कालू पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था
पुलिसवाला - तुम यहाँ क्यों बैठे हो?
कालू - जी हम दोनों शादीशुदा हैं
पुलिसवाला - अरे तो अपने घर जाके बैठो
कालू - घर जाकर साथ नहीं बैठ सकते
पुलिसवाला - क्यों ?
कालू - क्यूंकि इसका पति नहीं मानेगा  
================================

अन्य समाचार