बक्सर : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि शिक्षकों को किताबों के साथ बच्चों के बौद्धिक विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी प्रतिभा निखरेगी, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल भी सृजित होगा। वे बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में आयोजित पांच दिवसीय गैर आवासीय निष्ठा कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में विकास के साथ बदलाव प्रकृति का हिस्सा रहा है। इस बदलाव और विकास से सीख लेकर हम सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में काम करना है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित निष्ठा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि देश को शिक्षक, समाज और ऊर्जा केन्द्र के रूप में विकसित करना, किताबों की जगह बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान देना और वर्ग कक्ष के अलावे सोशल मीडिया के प्रति जागरूक करना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है। आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा सारे प्रशिक्षुओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस मौके पर बीआरपी मुकेश कुमार सिंह अशोक राय, ओमप्रकाश मिश्र, शालिग्राम दुबे, मनीष कुमार शशी, रामकुमार चौबे, विजेंद्र कुमार, बिपिन बिहारी ओझा एवं दुर्ग मांगे सहित कई अन्य वरिष्ठ शिक्षक मौजूद थे।
15 मई से शुरू होगी जनगणना, मांगी गयी कर्मियों की सूची यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस