शहर के एनीकट व तरबंगला क्षेत्र में वन विभाग द्वारा अवैध गिट्टी और पत्थर लदे जब्त ट्रकों को मंगलवार से हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया । डीएम ने रविवार को इस क्षेत्र का निरीक्षण कर डीएफओ को जब्त पत्थर लदे वाहनों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया था । आगामी 10 फरवरी को बीएमपी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की शूटिग प्रतियोगिता के उद्घाटन में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर उन्होंने यह निर्देश दिया है । डीएम ने वन अधिनियम के तहत पकड़े गए ट्रकों को जल्द से जल्द निलामी की प्रक्रिया भी प्रारम्भ करने को कही ।लगभग 500 से अधिक वाहन यहां खड़े हैं । आज वन क्षेत्र पदाधिकारी सतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में क्रेन से ट्रकों को बंद पड़े सिचाई कर्मशाला परिसर में रखने का कार्य प्रारम्भ हुआ । तार बंगला ,एनीकट व सिचाई कालोनी में जहा तहां सड़क व सड़क किनारे पत्थर व गिट्टी लदे ट्रकों को खड़ा करने से इस क्षेत्र में आए दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं । वहीं जप्त ट्रकों के टायर से लेकर बैटरी तक नियमित चोरी हो रही है ।
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस