नटवार थाना परिसर में मंगलवार को प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई । थानाध्यक्ष ने शांति व्यवस्था में सभी लोगों को सहयोग करने व आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस लेना, बड़े बड़े पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना व लाउडस्पीकर के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। पूजा पंडालों में डीजे व अश्लील गानों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा । साथ ही मूर्ति का विसर्जन शनिवार तक करा दिया जाएगा। मौके पर अमित राय, ज्वाला सिंह, पप्पू राय, पैक्स अध्यक्ष भागीरथी चौबे, मुखिया पारस नाथ राय , सुनील कुमार, सुभाष राय, उत्तम पांडेय, संजय पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे ।
सड़क किनारे जब्त ट्रकों को हटाने का कार्य प्रारंभ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस