फोटो : टीएलएम से शिक्षण में सरलता के साथ नवीनता का भी होता समावेश



प्रखंड के विभिन्न संकुल केंद्रों पर मंगलवार को सीआरसी स्तरीय टीएलएम मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। घुसियांखुर्द संकुल संसाधन केंद्र पर विषय पर आधारित शिक्षकों का टीएलएम एवं छात्र-छात्राओं की विज्ञान प्रदर्शनी का प्रस्तुतिकरण किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में जल जीवन हरियाली, मानव शरीर, जीव जंतु , फल आदि का चित्रण प्रदर्शित किया गया। संकुल समन्वयक मो. यूसुफ खान ने बताया कि संकुल स्तरीय मेला में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय मतुली की शिक्षिका अनूपा सिंह, द्वितीय स्थान मध्य विद्यालय घुसियांखुर्द की शिक्षिका सरिता कुमारी एवं तृतीय स्थान मध्य विद्यालय उदयडिहरी की रिकी कुमारी ने प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में अंजली कुमारी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संकुल स्तरीय मेला में टॉप तीन प्रतिभागियों को प्रखंड स्तरीय मेला के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार, ललिता कुमारी, रामनाथ सिंह, अटल बिहारी पांडेय, विनीता कुमारी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिका व छात्र उपस्थित थे।
सड़क किनारे जब्त ट्रकों को हटाने का कार्य प्रारंभ यह भी पढ़ें
वहीं जोन्ही संकुल में समन्वयक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) से शिक्षण में केवल सरलता ही नहीं आती बल्कि नवीनता का भी समावेश होता है, जो स्वयं में आकर्षक है। इसके प्रयोग से एकाग्रता आती है और कक्षागत अनुशासन की समस्या स्वत: समाप्त हो जाती है। मौके पर रामईश्वर भगत, मालती कुमारी, मकसूद आलम, सुशील सिंह, रवींद्रनाथ, दूधनाथ राम, सृष्टि कुमारी, शौर्या कुमारी, मनोज कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार