8 फरवरी से मनाया जाएगा संत मामाजी पुण्य स्मृति महोत्सव

बक्सर : श्री नेहनिधि नारायण सेवा समिति के द्वारा सद्गुरुदेव पूज्य स्मृति महोत्सव के 12 वें वार्षिकोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। यह कार्यक्रम सदर प्रखंड के कमरपुर स्थित श्री हनुमत धाम मंदिर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक सह संस्थापक मामा जी महाराज के प्रथम शिष्य महात्माजी के नाम से विख्यात संत रामचरित्र दास जी महाराज ने बताया कि, इस वर्ष का आयोजन 8 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान मुख्य कथा व्यास के रूप में श्री वृंदावन धाम से पधार श्री श्री अनंत श्री विभूषित श्री ब्रह्म स्वरूप जी महाराज श्रीराम कथा का गायन करेंगे।

अंगूठा लगा ही नहीं, अब आंख दिखा ले सकेंगे राशन यह भी पढ़ें
समिति के मीडिया प्रभारी नीतीश सिंह ने बताया कि पूज्य नेहनिधि नारायण विश्वविख्यात संत मामाजी के परिकरों द्वारा रात्रि भक्त चरित्र रामलीला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रथम दिन श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक सस्वर अखंड पाठ, द्वितीय दिन श्री रामचरित मानस का सामूहिक अखंड पाठ तथा अन्य शेष तीन दिन श्री भगवन्नाम का अखंड संकीर्तन का आयोजन होगा। जिसमें 11 फरवरी को श्री राम बारात, 12 फरवरी को नारायण दास जी भक्तमाली जी महाराज का भंडारा और रात्रि विवाह महोत्सव के साथ ही आयोजन का समापन किया जाएगा। वहीं, श्री रामलीला व्यासाचार्य श्री मामाजी के लाडले (श्रीमद भागवत एवं श्री रामकथा के मूर्धन्य विद्वान अनंत श्री विभूषित रामलंकृत नरहरि दास जी महाराज (अवध धाम) रहेंगे। साथ ही मामा जी की लाड़ली पुत्री सियाजी की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम को लेकर मामा जी के परिकरों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार