बक्सर : प्रखंड के मगरांव गांव स्थित राम अशीष कोहार पिता रामजी कोहार के घर से चोरों ने कीमती कपड़े सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी बीच चोरों ने छत के पीछे से घर में प्रवेश कर घर के सभी दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया। वहीं, कपड़ा वाले बक्से को लेकर गांव से दूर बगीचे में ले जाकर उसने सभी समान और कुछ नकदी रुपये गायब कर दिया।
मंगलवार की सुबह जब परिवार के सदस्य जगकर दरवाजा खोलने लगे तो दरवाजा बंद होने पर चिल्लाने लगे। जिनकी आवाज सुनकर गांव के अन्य ग्रामीणों ने दरवाजा खोला। इसके बाद देखा कि घर के अन्य सभी कमरे के दरवाजे बाहर से बंद किए गए हैं। जिसे कपड़े और रस्सी के सहारे बांध दिया गया है। इस पर सभी परिवार के सदस्य और ग्रामीणों द्वारा खेतों में खोजबीन की जाने लगी। तभी कुछ दूर बगीचे में चोरी गया बक्सा पड़ा हुआ था। जिसमें से सारा सामान गायब था। इसको लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना है। घटना के बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने की जानकारी नहीं मिल पाई है।
अंगूठा लगा ही नहीं, अब आंख दिखा ले सकेंगे राशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस