सोमवार की दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने चैनपुर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभिन्न मामलों की समीक्षा की गई। एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि जांच के दौरान रिकॉर्ड को सुधारने का निर्देश दिया गया है। गुंडा पंजी सहित अन्य फाइलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह को पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि वैसे अपराधी जो लूट, डकैती, हत्या आदि कांडों में अभियुक्त हैं और वह जमानत पर बाहर हैं उन लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए। वैसे अपराधी बाहर आकर किसी बड़ी घटना को अंजाम ना दें इसके लिए वैसे अपराधियों पर नजर बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस