शिवहर। रविवार को जिले में गणतंत्र दिवस की धूम रही। इस दौरान शहर से लेकर गांव तक तिरंगा लहराता दिखा। सरकारी एवं निजी संस्थानों में मुख्य अतिथि या प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। समाहरणालय मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल एवं कलेक्ट्रेट प्रांगण में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। वहीं व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह द्वारा झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई। जबकि एसपी आवास एवं पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिला परिषद् कार्यालय में जिप अध्यक्ष नीलम देवी, नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, अनुमंडल कार्यालय में एएसडीओ विनीत कुमार, सिविल सर्जन कार्यालय में सीएस डॉ. धनेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा कार्यालय में डीईओ कपिलदेव तिवारी, कृषि कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव कुमार रंजन, जिला बार एसोसिएशन कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिशिर कुमार,अधिवक्ता लिपिक संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पुलिस एसोसिएशन में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव, पुलिस मेन्स एसोसिएशन में जिलाध्यक्ष रमेंद्र यादव, नगर थाना में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय, प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख प्रह्लाद प्रसाद, जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा, हक मार्केट स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मो. असद, भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, लोजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, जिला पेंशनर संघ कार्यालय में जिला महासचिव रामपदार्थ सिंह ने झंडोत्तोलन किया स्कूलों में भी लहराया तिरंगा
सशक्त लोकतंत्र निर्माण में सबकी भागीदारी आवश्यक : डीएम यह भी पढ़ें
प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी डीएम अवनीश कुमार सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहीं एचएम दीपक सिंह की मौजूदगी में छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। श्री नवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य राजीव नयन सिंह, नवोदय विद्यालय में प्राचार्य अरविद कुमार, केंद्रीय विद्यालय में भूमिदाता महंत भोलाशरण दास द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। डीएवी जीरो माइल चौक शिवहर में प्राचार्य डॉ. एनके सिंह ने तो केएनएस पब्लिक स्कूल कुशहर में निदेशक सविता सिंह, विवेकानन्द पब्लिक स्कूल में निदेशक सीतांबर चौधरी, श्रीराम-जानकी सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य मेषनारायण पांडेय, नगीना रामध्यान शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय तारानगर छतौनी में मुख्य अतिथि सह महाविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने झंडोत्तोलन किया।
वहीं विभिन्न बैंक शाखा परिसरों में शाखा प्रबंधकों ने झंडोत्तोलन किया । इसके अतिरिक्त निजी संस्थानों सहित चौक चौराहों पर भी स्थानीय गण्यमानों ने झंडा फहराया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस