कालू और लाजो में झगड़ा चल रहा था

कालू और लाजो में झगड़ा चल रहा था

कालू - तुझसे शादी करने से अच्छा तो मैं कुंवारा ही रहता
लाजो - मैंने भी अपनी माँ की बात मान ली होती तो अच्छा होता
कालू - क्या कहती थी तेरी माँ
लाजो - कहती थी मत कर इस लड़के से शादी
कालू- हे भगवान् मैं आज तक उस भली औरत को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाह रही थी  
==========================
टीचर - कल तुम स्कूल क्यों नहीं आयी थी ?
रानी - सॉरी मैम हमारी BMW आयी नहीं थी
टीचर - तुम्हारे घर BMW है ?
रानी - हां BMW मतलब "बर्तन मांझने वाली"
वो कल आयी नहीं थी 
==========================
टीचर- बच्चों आज हम हिंदी पढ़ेंगे
छात्र - ओके मैडम
टीचर - राम सीता है
तो बच्चों बताओ इसमें राम कौन है
कालू - राम दर्जी है  
==========================
राजू - मैं तो तंग आ गया ऐसी जिंदगी से
पत्नी - ऐसा मत बोलो मैं हूं ना
पति - तो तू क्या उखाड़ लेगी
पत्नी - जानू आप पूजा किया करो बड़ी से बड़ी बालाएं टल जाती हैं
पति - . . . . तेरे बाप ने खूब पूजा की होगी तभी तो उसकी बला टल गई और तू तेरे गले पड़ गई  
==========================
पंडित थाली लेकर - चढ़ावा डाल दो सब लोग
संता - मेरी तरफ से ये 10 रुपये संता की सास ने पीछे से संता तो 500 का नोट दिया संता ने थाली में डाल दिया
सास (शाम को) - आपने 500 का नोट थाली में क्यों डाला
संता - आपने ही तो दिया था
सास - . . . . अरे वो तो 10 रूपये निकालते टाइम तुम्हारी जेब से निकल गया था मैंने तुमको वापस किया था  
==========================
लड़की घर में अकेली थी
उसने बॉयफ्रेंड को भी बुला लिया
लड़का - बहुत भूख लगी है मुझे कुछ दो ना
लड़की - ये लो प्लेट में चावल खा लो
लड़का - ये तुम्हारा कुत्ता मुझपे भौंक क्यों रहा है ?
लड़की - . . . . अरे ये अपनी प्लेट पहचान गया है जल्दी से खा लो, नहीं तो काट लेगा  
==========================

अन्य समाचार