अररिया। आगामी सरस्वती पूजा के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने की। बैठक में मुख्य रूप से सरस्वती पूजा के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सामाजिक सौहार्द कायम रखने, प्रतिमा विसर्जन के लिए लाइसेंस लेने, रुट चार्ट, पुलिस बल की तैनाती, प्रतिबंधित डीजे नहीं बनाने सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस क्रम थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने लोगों से सरस्वती पूजा के दौरान आपसी सौहार्द कायम रखने, उच्चकों पर विशेष ध्यान रखने व इसकी सूचना अविलम्ब स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की। मौके पर मुखिया सुरेश साह, रामेश्वर विश्वास,सरपंच मो. नैय्यर आलम, पूर्व सरपंच दयानंद मंडल, मो. नजाम, मो. हारुण रसीद, मो. मोबीन अख्तर, विनोद ऋषिदेव, जिप सदस्य मो.शब्बीर अहमद, शिक्षक मो. आरफीन, संजय मांझी, ओमप्रकाश मांझी आदि मौजूद थे।
उरलाहा व पकड़ी में वेलनेस सेंटर शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस