जमुई। यक्षराज स्थान में बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के झाझा इकाई की बैठक इंद्रदेव प्रसाद केशरी उर्फ बबलू केशरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व राधे नारायण बंका के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान व्यवसायियों की परेशानी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संघ के पदाधिकारियों ने आय-व्यय का ब्यौरा भी रखा। इसके अलावा सदस्यों ने वार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया जिसमें दो दर्जन से अधिक व्यवसायियों ने विभिन्न पद के लिए नामांकन दाखिल किया। चुनाव पदाधिकारी पवन कुमार, शंकर प्रसाद एवं अनूप केशरी ने निष्पक्ष चुनाव कराते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर एक बार फिर इंद्रदेव प्रसाद उर्फ बबलू केशरी, सचिव पद पर रामाकांत वर्णवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर सुभाष वर्णवाल ने जीत दर्ज की। व्यवसायियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही। इस दौरान सदस्यों ने वनभोज का भी आनंद लिया। मौके पर कृष्ण प्रसाद वर्णवाल, सोनू वर्णवाल, कुणाल टेंडसी, जयप्रकाश नारायण, अनूप केशरी, ललन केशरी, राजेश कुमार, कुणाल कुमार, सुभाष बर्णवाल, कमलेश्वरी वर्णवाल, सुशील झा आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
आधार कार्ड बनाने में अवैध राशि मांगने का आरोप, बीडीओ को दिया आवेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस