मधेपुरा। किसी भी खेल के आयोजन से एकता और अनुशासन का विकास होता है। खुशी तब होगी, जब इस क्षेत्र के खिलाड़ी प्रदेश और देश में नाम रौशन करेंगे। उक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने हाई स्कूल मैदान में यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सचिन तेंदुलकर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का विकास होता है। वहीं मुरलीगंज नगर परिषद अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने उपविजेता टीम शील्ड प्रदान के दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं सिर्फ उनको उचित मंच की जरूरत है। इसके लिए वे हर संभव प्रयासरत रहते हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को बिहारीगंज बनाम मधेपुरा टीम के बीच खेला गया। बिहारीगंज टीम के कप्तान प्रेमशंकर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बीस ओवरों की खेल में बिहारीगंज टीम ने 157 रन बनाकर मधेपुरा टीम को 158 का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी मधेपुरा टीम ने 18.5 ओवरों में 136 रन में हीं सभी खिलाड़ियों आउट हो गए। बिहारीगंज टीम 21 रनों से जीत हासिल किया। मेन आफ द मैच का खिताब बिहारीगंज टीम के बंटी को मिला। वहीं मेन ऑफ द सीरीज का खिताब मधेपुरा टीम के अमन साह को मिला। मैच का फाइनल मुकाबला काफी रोचक रहा। इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, मधु देवी, विश्वजीत उर्फ पिन्टू यादव, राजद प्रदेश महासचिव डॉ. राजेश रतन, प्रमुख भास्कर सिंह, मु. शकील उर्फ पुन्ना, अतुल सिंह, माधुरी साहा, चंदा देवी, प्रभाषचंद भास्कर सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
जांच में जब्त किए गए 200 से अधिक वाहन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस