संसू, बैजनाथपुर (सहरसा):
सहरसा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रही छात्राओं के साथ महेशपुर चिमनी के पास मनचलों ने दुर्व्यवहार किया। आसपास के ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार करते देख एक मनचले को पकड़कर पिटाई कर दी। छात्राओं का कहना था कि वो लोग पढ़ाई के लिए प्रतिदिन कोचिग जाती है। महेशपुर चिमनी पुल के पास कुछ मनचले पहले से मौजूद रहते हैं और गलत हरकत करते हैं। इसकी सूचना विद्यालय के प्रधान को भी दी गई। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को फिर मनचले युवकों ने छेड़खानी करने का प्रयास किया। जिसके बाद एक को पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी और अभिभावक को बुलाकर हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी से महेशपुर पुल चिमनी के पास बच्चों को कोचिग आने-जाने के समय पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की है।
नशे में एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस