प्रतापपुर पैक्स में चुनाव की तिथि घोषित, 12 को मतदान

संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : प्रखंड के प्रतापपुर पैक्स मे निर्वाचन कार्यक्रम तय हो गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी। हलसी प्रखंड के दस पैक्सों में निर्वाचन कार्यक्रम 17 दिसंबर को कराने की घोषणा की गई थी। इसके पूर्व सभी दस पैक्स में निर्धारित समयानुसार पैक्स अध्यक्ष पद सहित प्रबंध कार्यकारिणी पद पर लोगों ने नामांकन कराया। नामांकन के बाद यानी 6 दिसंबर 2019 के बाद बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने प्रतापपुर पैक्स का चुनाव को किसी कारण वश स्थगित कर दिया था। इसके बाद शेष नौ पैक्स में चुनाव संपन्न कराया गया था। प्रतापपुर पैक्स में चुनाव को लेकर चुनाव मैदान में उतरे अभ्यर्थियों ने बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार से चुनाव कराने की मांग की। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना के संयुक्त सचिव रंजना कुमारी ने 24 जनवरी 2020 को अधिसूचना जारी कर कहा कि प्रतापपुर पैक्स में चुनाव को लेकर पूर्व में नामांकन किए सदस्यों को पुन: नामांकन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। जो लोग अब भी चुनाव लड़ना चाह रहे हों वे 31 जनवरी 2020 से 2 फरवरी 2020 तक नामांकन करा सकते हैं। तीन फरवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा, चार फरवरी को अभ्यर्थियों का नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 12 फरवरी 2020 की सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा।

सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र पर लोजपा की होगी दावेदारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार