जिले भर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जिलाधिकारी ने मतदाताओं को दिलाई शपथ
संवाद सहयोगी, लखीसराय : शनिवार को जिले भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया और नए मतदाता के बीच इपिक कार्ड का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित किया गया। समाहरणालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग करने के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पदाधिकारियों के अलावा सभी कार्यालयों के कर्मचारी, बीएलओ, साक्षरता कर्मी एवं नए मतदाता शामिल हुए। उधर स्थानीय नगर परिषद सभागार में शनिवार को नगर परिषद के सभापति अरविद पासवान की अध्यक्षता में नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. बिपिन कुमार ने सभी नप कर्मियों, वार्ड पार्षदों, बीएलओ तथा आम लोगों को मतदान के महत्व एवं उसकी निरंतर गरिमा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाया। इस अवसर पर शनिवार को विशेष तौर पर वोटर आइडी कार्ड का भी वितरण किया गया।
आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को सिखाया योग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस