संसू., पीरी बाजार (लखीसराय) : पीरी बाजार और आसपास के क्षेत्र राष्ट्रीय पर्व की तैयारी पूरी हो चुकी है। विद्यालय में बच्चों द्वारा किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास एक सप्ताह पूर्व से कराया जा रहा था वो पूर्ण हो चुका है। ध्वजारोहण के दौरान गाए जाने वाले राष्ट्रगान और नारों, भाषण, नाटक, नृत्य की तैयारी कर ली गई है। बच्चों में काफी उत्साह है। नाथ पब्लिक स्कूल अभयपुर के शिक्षक अमरेश कुमार ने बताया कि ठंड की वजह से स्कूल बंद रहने की वजह से तैयारी का अवसर कम मिल पाया फिर भी बच्चों ने अच्छी तैयारी की है। गणतंत्र दिवस को लेकर बच्चों ने झंडा, तिरंगा टोपी बेच आदि की खरीदारी कर ली है। स्कूल-कॉलेज सहित तमाम शैक्षणिक संस्थानों में इसको लेकर काफी हर्ष है। पीरी बाजार थाना सहित इस क्षेत्र के तमाम पंचायतों में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरे उल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।
लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस