दरभंगा। वामदलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एनआरसी, सीसीए व एनआरपी के खिलाफ बेनीपुर-दरभंगा मुख्य पथ के अनुमंडल कार्यालय के समीप मानव श्रृंखला का निर्माण किया। मानव श्रृंखला निर्माण का नेतृत्व वामदल नेता रामकुमार झा, अवधेश सिंह, रामधनी झा, जागेश्वर ठाकुर, विनय कुमार झा व रामनाथ पासवान कर रहे थे। मानव श्रृंखला दिन के एक से दो बजे तक बनाई गई। सभा को वामदल नेता राजेंद्र दास, मो. जमाल उद्दीन, चंद्रकांत झा, बुधु मुखिया, अनमोला देवी ने भी संबोधित किया।
गौड़ाबौराम, संस : बौराम, कोठराम, कुनौनी, बरदाहा, सनकन्है व अन्य गांवों में सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में वामदल सहित सरकार के विपक्षी पार्टियों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विभिन्न सड़कों पर मानव श्रृंखला बनाई। बौराम गांव में लोगों ने सीएए के बिरोध में केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
दो गुटों में टकराव, चली कुर्सियां यह भी पढ़ें
तारडीह, संस : शनिवार को प्रखंड में जगह-जगह सीएए व एनआरसी के विरोध में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। प्रखंड के ककोड़ा महिया बथिया इजरहटा मे लोगों ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया। मानव श्रृंखला में जुलेखा खातून, प्रेम कुमार, मों नसिर रिजवान, मो. फुरकान, मो. शमशाद शामिल थे।
जाले, संस : भाकपा-माले की जाले प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में जाले गांधी चौक से जाले थाना तक सीसीए, एनसीआर व एनपीआर के विरोध में शनिवार को इंसानी जंजीर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मानव श्रृंखला का नेतृत्व भाकपा-माले जाले प्रखंड सचिव ललन पासवान, उदय यादव, मदन दास, शत्रुघ्न पासवान, मिथिलेश कुमार मिट्ठू, मिथिलेश राय, पप्पू यादव, इंदल दास, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद गौस, मोहम्मद मिथुन आदि शामिल थे।
फोटो 25 डीआरजी 18
शातिर बदमाशा को जामनत मिलने में बहादुरपुर के दारोगा निलंबित यह भी पढ़ें
हायाघाट, संस : एनआरसी, सीएए व एनपीआर के खिलाफ वामदल के नेताओं व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह मानव श्रृंखला बना कर विरोध जताया। हायाघाट, सुरहाचट्टी, अनारकोठी, आनंदपुर व चन्दनपट्टी चौक पर वामदल व अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई। मानव श्रृंखला में पूर्व मुखिया सरफराज, भाकपा-माले के प्रखंड सचिव विश्वनाथ पासवान आदि ने शिरकत की।
बहेड़ी, संस : नागरिकता संशोधन कानून व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में शनिवार को मोटगाह गांव में जामा मस्जिद के इमाम ओवेश के नेतृत्व में लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर कानून का विरोध किया। मौके पर पूर्व मुखिया मोहम्मद दस्तगीर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद जुबेर, मो. अकबर, मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद हारून आदि ने केंद्र सरकार की निदा करते हुए बील को गलत बताते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस