फसल क्षति का सत्यापन नहीं करने वाले चार कृषि पदाधिकारियों का वेतन बंद

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने शनिवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक में फसल क्षति का सत्यापन कार्य ठीक से नही करने वाले चार कृषि पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है। गौड़ाबौराम एवं घनश्यामपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा गौड़ाबौराम के एटीएम राजीव कुमार एवं घनश्यामपुर के कृषि समन्वयक मिहिर कुमार सिंह डीएम के कार्रवाई के जद में शामिल हैं। डीएम ने कहा कि बाढ़/आपदा के वक्त राहत एवं बचाव कार्य तथा प्रभावित परिवारों को मुआवजे की राशि का भुगतान कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाना है। इन कार्यों में शिथिलता एवं लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कार्य हेतु आपदा विभाग द्वारा 31 जनवरी 2020 अंतिम तिथि निर्धारित है। उक्त अवधि तक जिस भी कर्मी के स्तर से सत्यापन कार्य पेडिग रहेगा उन्हें सेवा से हटा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कृषि पदाधिकारी को प्रतिदिन की प्रगति की समीक्षा करने और 31 जनवरी तक सभी सत्यापन कार्य पूर्ण कर विभाग के पोर्टल पर अपलोड कराने का आदेश दिया। समीक्षा में पाया गया कि कुछ कृषि समन्वयकों/एटीएम को छोड़कर शेष के कार्यों में लापरवाही बरती गई है। निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं करने वाले कर्मियों को डीएम ने पदमुक्त करने की चेतावनी दी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले में पौहद्दी, रूपौली, मसानकोन पंचायत के कृषि समन्वयक पाए गए। जिनसे सभी को सिख लेने को कहा गया। बैठक में संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

दो गुटों में टकराव, चली कुर्सियां यह भी पढ़ें
----------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार